आवश्यक सूचना।

*आरडी कम्प्यूटर चौगाईं 01/07/2024 से निम्नलिखित प्रकार से गाइड लाइन लागू किया जाएगा।* 


1 ) सभी विद्यार्थियों को अपना आईडी कार्ड पहनकर क्लॉस आना अनिवार्य होगा। 


2) सभी विद्यार्थियों को 1 जुलाई से Roll Number Google Sheet के माध्यम से बनाया जाएगा। छात्र छात्रा को 75 % उपस्थिति अनिवार्य होगी। 


 *ये Guide Line 01/01/2024 से लागू हैं।* 

👇

3) अगर छात्र छात्रा अपने मन से छूटी करता है। और एक वर्ष के अंदर कोर्स पूरा नही करता है। तो उसको पुनः रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन चार्ज 600 - / 


4) अगर छात्र छात्रा को छूटी चाहिए तो Application From पूर्व एक दिन पहले सेन्टर में जमा करेगें। आपातकालीन स्थिति में जैसे की तबियत खराब होना Whatsap पर Text Message करेंगे। जिसको उसी समय Leave के नोटीफिकेशन जारी किया जाएगा। 


🌧️ *वर्षा ऋतु के आधार पर गाइड लाइन?*


5) अगर बुधवार से लेकर सोमवार तक किसी सप्ताह में बारिश के वजह से क्लॉस बंद रहता है। तो उस स्तिथि में सप्ताहिक छूटी मंगलवार को भी अपने समय अनुसार क्लॉस संचालित रहेगा। अगर बारिश नही होता है। तो मंगलवार को आवकाश रहेगा।


Note - आईडी कार्ड उन्हीं छात्र छात्रा को Provide कराया जाएगा जिनका Fee MS Excel तक Paid हो गया हों। उसको 15 दिन के भीतर IACT का आईडी कार्ड दे दिया जाएगा। 

    

            आदेशानुसार

             आरडी कम्प्यूटर चौगाईं.

Comments

Popular posts from this blog

RD Computer Chaugain Online Admission Portal

RD Computer Chaugain Youtube Online Classes.