RD Computer Chaugain. Notepad Exam May 2024.
आप सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 22/05/2024 को Notepad का Exam आयोजित किया जाएगा। यह Exam में ऑब्जेक्टिव माध्यम का प्रश्न पूछा जाएगा। यह Exam पूर्ण रूप से लिखित परीक्षा होगा। छात्र छात्रा इस बात को ध्यान देंगे परीक्षा उतर कॉपी में किसी प्रकार का नाम, अपना नाम, गांव , सिटी, कस्बा, किसी प्रकार का धर्म से संबंधित बातें नही लिखेंगे। परीक्षा उतर कॉपी में केवल Roll Code तथा Roll Number ही लिखेंगे। इसके अतिरिक्त अगर कोई छात्र छात्रा इसका पालन नही करता है। तो उसका रिजल्ट नही प्रकाशित किया जाएगा। RD Computer के द्वारा सभी छात्र छात्रा का Roll Code और Roll Number जारी किया जाएगा। इसके साथ ही साथ परीक्षा में नकल करते समय पकड़े जाने पर परीक्षा हॉल से बाहर निकाल दिया जायगा। तथा पूरे साल में कभी भी परीक्षा में बैठने का मौका नही दिया जाएगा। साथ ही Admission के दौरान दिए गए। Parents के मोबाइल पर इसका सूचना दिया जाएगा। Morning Batch का सभी छात्र छात्रा का Roll Code Roll Number System में Generate कर दिया गया है।
परीक्षा संचालित होने के दौरान कोई भी शिक्षक, प्रधानाचार्य परीक्षा हॉल मे किसी छात्र छात्रा के प्रति दयलुता का भाव नही रखेंगे।
छात्र छात्रा उतर कॉपी खुद ही लेकर आएंगे, जिस उत्तर कॉपी में कम से कम 10 Page अंकित हों। । यह परीक्षा अपने Batch के अनुसार ली जाएगी। इसलिए सभी लोग अपने पूर्ण निर्धारित समय से ही आयेंगे। इस परीक्षा मे कुल 16 प्रश्न पूछे जाएंगे। जिसमे से 15 प्रश्न 6 नंबर का होगा। और एक प्रश्न 10 नंबर का होगा। इस Exam में कुल समय 60 मिनट का होगी।
By Principal
आरडी कम्प्यूटर चौगाईं.
Comments
Post a Comment