Posts

Showing posts from December, 2024

RD Computer Dec Result 2024

Image
 
   RD Computer Chaugain Director Sir , Mention # Post Happy Birthday Sir.  RD Computer Chaugain के स्वाभिमानी, श्रीमान प्रधानाचार्य रितेश सर के जन्मदीन के अवसर पर बहुत सारा शुभकामनाएं तथा बधाई, मैं आपके कार्य और इस कम्प्यूटर सेंटर के लिए आपके द्वारा किए गए हर कार्य का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं। आप एक सौन्दर्य शील प्रधानाचार्या हैं, और मैं यहां शिक्षक बनकर बहुत भाग्यशाली महसूस करता हूं। आपके दयालुता , उदारता और करुणा ऐसे गुण हैं जिनकी हम सभी सराहना करते हैं। आपके दूरदर्शिता, रचनात्मकता और नवाचार ने हमारे कम्प्यूटर सेंटर को एक संपन्न समुदाय बनाने में मदद की है। आपके नेतृत्व और आपके द्वारा किए गए सभी कार्य अद्भुत हैं। शिक्षा के प्रति आपका जुनून और हमारे कम्प्यूटर सेंटर समुदाय के प्रति आपकी प्रतिबद्धता वास्तव में प्रेरणादायक है। हम आपके हर कार्य के लिए और एक अद्भुत प्रधानाचार्ये होने के लिए आभारी हूं। मुझे आशा नही पूर्ण विश्वास हैं। कि यह सेंटर आप जैसे ईमानदार प्रधानाचार्ये के रहते हुए पुरे बक्सर जिले में सर्वश्रेष्ठ संस्थान साबित होगा। अतः आपको जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।...